रीवा । मध्य प्रदेश के रीवा जिला अंतर्गत सगरा थाना क्षेत्र में एक तांत्रिक ने 3 महीने की गर्भवती महिला के साथ झाड़-फूंक के बहाने दुष्कर्म किया। आरोपी ने विशेष अनुष्ठान का झांसा देकर महिला के पति को कमरे से बाहर भेजा और वारदात को अंजाम दिया। सगरा थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसे न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। यह घटना महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठाती है।
यह वारदात रीवा जिले के सगरा थाना क्षेत्र के एक गांव की है। पीड़िता तीन महीने की गर्भवती थी, वह अपने पति के साथ गांव के ही एक तांत्रिक के पास झाड़-फूंक के लिए नियमित रूप से जाती थी। तांत्रिक ने महिला को विशेष अनुष्ठान के लिए अपने घर बुलाया। महिला और उसका पति तांत्रिक की बातों में आकर उसके घर पहुंचे। अनुष्ठान के दौरान तांत्रिक ने पानी उतारने के बहाने महिला के पति को कमरे से बाहर भेज दिया। इसके बाद, उसने अकेली महिला के साथ दुष्कर्म किया।
घटना के बाद पीड़िता ने हिम्मत दिखाते हुए कमरे से बाहर निकलकर अपने परिजनों को पूरी आपबीती सुनाई। परिजन तुरंत उसे लेकर सगरा थाना पहुंचे, जहां पीड़िता ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज किया और पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया। जांच के बाद आरोपी तांत्रिक को हिरासत में लिया गया और उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया।
सगरा थाना की पुलिस ने इस मामले में तेजी दिखाते हुए तुरंत कार्रवाई की। अंकिता मिश्रा ने कहा, “पीड़िता की शिकायत पर हमने बिना देरी किए मामला दर्ज किया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, और अब वह जेल में है।” पुलिस ने यह भी बताया कि मामले की गहन जांच जारी है, ताकि कोई अन्य संलिप्तता सामने आए तो उस पर भी कार्रवाई हो।