Home » टेंट हाउस के गोदाम में लगी भीषण आग, लपटों के बीच फंसे 20 से अधिक लोग, लाखों का नुकसान
मध्यप्रदेश

टेंट हाउस के गोदाम में लगी भीषण आग, लपटों के बीच फंसे 20 से अधिक लोग, लाखों का नुकसान

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आगजनी की घटना सामने आई है। टेंट हाउस के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग की लपटों में घंटों तक 2 लोगों की जान फंसी रही। साथ ही गोदाम की ऊपरी मंजिल पर करीब 20 से अधिक युवक कमरों में फंसे रहे। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने सभी को सकुशल बाहर निकाला। आग लगने से 3 लाख के रजाई गद्दे पूरी तरह से जल कर खाक हो गए।

ग्वालियर के अवाड़पुरा कम्पू इलाके के हरिजन कॉलोनी स्थित टेंट हाउस के गोदाम में अचानक आग लग गई। मकान के ग्राउंड फ्लोर में रखे रजाई गद्दों में भीषण आग लगने से 2 लोगों की जान आफत में पड़ गई, वहीं ऊपरी मंजिल पर करीब 20 से ज्यादा युवक कमरों में काफी देर तक फंसे रहे।

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने सभी को सकुशल बाहर निकाला। भयानक रूप ले चुकी आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका। इस भीषण आग से लगभग 3 लाख के रजाई गद्दे जल गए। साथ ही एक लाख नगद और कपड़े सहित अन्य सामान भी आग की चपेट में आ गए। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। फिलहाल इस पूरे घटना की जांच की जा रही है।

Search

Archives