Home » शादीशुदा रेप पीड़िता ने की खुदकुशी: सुसाइड नोट में पुलिस पर आरोपी को बचाने का लगाया आरोप
मध्यप्रदेश

शादीशुदा रेप पीड़िता ने की खुदकुशी: सुसाइड नोट में पुलिस पर आरोपी को बचाने का लगाया आरोप

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक विवाहिता दुष्कर्म पीड़िता ने खुदकुशी कर ली। महाराजपुरा इलाके में 36 साल की इस रेप पीड़ित विवाहिता ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतिका के पति ने पुलिस को एक कथित सुसाइड नोट लाकर दिया। सुसाइड नोट में पीड़िता ने पुलिस पर दुष्कर्म के आरोपी को बचाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने इस पत्र को जांच के लिए हैंडराइटिंग एक्सपर्ट के पास भेज दिया है।  सुसाइड नोट में मृतिका ने उल्लेख किया है कि उसने 7 मार्च को एक युवक के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कराया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया। वह लगातार से धमकाता रहा। 20 अप्रैल को आरोपी को कोर्ट से अग्रिम जमानत भी मिल गई। इसके बाद आरोपी लगातार उसे धमकाता रहा है। जब उसने थाटीपुर थाने में इसकी शिकायत की तो जांच अधिकारियों ने भी आरोपी का सहयोग किया। पुलिस ने सुसाइड नोट को जांच के लिए हैंडराइटिंग एक्सपर्ट के पास भेजा है। महाराजपुरा पुलिस ने खुदकुशी के मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया है।

Search

Archives