Home » चेन स्नेचिंग के अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, महिला के गले से छीनी सोने की चेन बरामद
मध्यप्रदेश

चेन स्नेचिंग के अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, महिला के गले से छीनी सोने की चेन बरामद

नीमच ।  शहर में पिछले दिनों हुई चेन स्नेचिंग की वारदात के मामले में पुलिस ने राजस्थान के भीलवाड़ा निवासी दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी गई चेन भी बरामद कर ली है। आरोपी भीलवाड़ा में घटित एक वारदात में पहले से ही जेल में बंद थे, जिनकी गिरफ्तारी लेकर नीमच लाया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अन्य स्थानों और राज्यों में भी चेन स्नेचिंग की वारदात करना स्वीकार किया है।

नीमच सिटी थाना टीआई योगेंद्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि 27 दिसंबर को दोपहर 1.30 बजे काले रंग की बिना नंबर की बाइक पर आए दो बदमाशों ने फरियादिया सोहनबाई पति जगदीशचंद्र चौधरी (72) निवासी इन्द्रा नगर के साथ कॉलोनी में ही पैदल जाते वक्त गले मे पहनी सोने की चेन झपट ली। पर फरियादिया ने भी चेन पकड़ ली गई। इससे चेन टूट गई। एक टुकड़ा फरियादिया के पास व दूसरा टुकड़ा लेकर दो बदमाश भाग निकले। फरियादिया ने सिटी थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई।

टीआई सिसौदिया ने बताया कि फरियादिया महिला इन्द्रानगर में ही अपनी लड़की के घर से स्वयं के घर पैदल जा रही थी। इस दौरान बाइक पर अज्ञात बदमाशों ने महिला के 4-5 चक्कर लगाए तथा मौका देखते ही महिला के गले से चेन झपटकर फरार हो गए। घटना की गंभीरता को देखते हुए टीम द्वारा मुखबिर तंत्र एवं तकनीकी माध्यम से आरोपियों  के संबंध में जानकारी एकत्रित करना प्रारंभ किया गया।

मुखबिर सूचना पर पुलिस के हाथ लगे आरोपी
टीआई सिसोदिया ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि अतंरराज्यीय गिरोह भीलवाड़ा राजस्थान आकाश पिता उदयलाल सांसी (20) और अरबाज पिता मोहम्मद रमजान खान (22) अपने अन्य साथियों के साथ चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देते हैं। पुलिस टीम ने रैलमगरा, भीलवाड़ा, राजसमसंद, ब्यावर आदि स्थानों पर दबिश दी।

आरोपी आदतन अपराधी होने के चलते पुलिस के पहुंचने के पूर्व ही फरार हो जाते थे। आरोपी आकाश सांसी के विरुद्ध थाना प्रतापनगर भीलवाड़ा में चेन स्नेचिंग व चोरी के कई अपराध दर्ज हैं। वर्तमान में उक्त दोनों आरोपियों को थाना सुभाषनगर जिला भीलवाड़ा में घटित एक अपराध के मामले में गिरफ्तार किया था। जिन्हें वैधानिक कार्यवाही कर थाना नीमच सिटी के अपराध में गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो 27 दिसंबर को इंदिरा नगर में वारदात करना कबूल किया। आरोपियों की निशादेही से लूटी गई सोने की चेन को जब्त किया गया। घटना में प्रयुक्त बाइक थाना सुभाष नगर के अपराध में जब्त की गईं है।

अन्य राज्यों में भी कर चुके चेन स्नेचिंग की वारदात
आरोपियों ने पूछताछ में गुजरात के अहमदाबाद बस स्टैंड पर दो चेन स्नैचिंग, राजसमंद में सोने की चेन स्नैचिंग, अजमेर में एक मंगलसूत्र लूटने की वारदात करना स्वीकार किया।

Search

Archives