Home » सेक्सटॉर्शन मामले में महिला पर कसा शिकंजा, बल्ब के होल्डर में फिट किया था कैमरा
मध्यप्रदेश

सेक्सटॉर्शन मामले में महिला पर कसा शिकंजा, बल्ब के होल्डर में फिट किया था कैमरा

गुना। मध्य प्रदेश के गुना में बीते दिनों सामने आए सेक्सटॉर्शन मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनमें एक पुरुष एक महिला शामिल है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ करेगी। जिसमें और खुलासे हो सकते हैं। इस मामले में अब तक कुल 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका हैं। दरअसल, 29 अगस्त को गुना में एक कपड़ा व्यापारी ने कोतवाली में एक महिला द्वारा मकान पर बुलाकर नशीली चाय पिलाकर अश्लील हरकते कर बल्ब के होल्डर में लगे कैमरे से वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिस पर पुलिस ने पति पत्नी सहित 4 अन्य आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर उनका पीआर लिया था।

Search

Archives