Home » दोस्त ने ग्वालियर की नाबालिग को बुलाया झांसी, फिर बंधक बनाकर पांच दिनों तक किया दुष्कर्म
मध्यप्रदेश

दोस्त ने ग्वालियर की नाबालिग को बुलाया झांसी, फिर बंधक बनाकर पांच दिनों तक किया दुष्कर्म

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले की रहने वाली एक नाबालिग पीड़िता के साथ झांसी में दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है। जानकारी के मुताबिक पीड़िता और आरोपी की जान पहचान दो साल पहले हुई थी, जिसके बाद दोनों बात करने लगे, लेकिन फिर बात बंद हो गई थी। आरोपी ने धमकी देकर पीड़िता को झांसी बुलाया और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।

मिली जानकारी के अनुसार ग्वालियर जिले की एक 17 वर्षीय लड़की की जान पहचान उत्तर प्रदेश के जालौन में एक युवक से शादी समारोह के दौरान हुई थी। दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई। फिर युवक ने नाबालिग को झांसी बुलाया और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी, अपराध शाखा) कृष्णा लालचंदानी ने बताया, “हमें 1 मार्च को जिले के विश्वविद्यालय पुलिस स्टेशन में एक शिकायत मिली, जिसमें एक पीड़िता ने एक लिखित आवेदन दिया कि उसकी मुलाकात उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में एक शादी समारोह के दौरान एक युवक से हुई थी।“युवक ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया।

Search

Archives