भोपाल। गुना जिले में ऊर्जा विभाग के सहायक प्रबंधकों से बदसलूकी करना वन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी को महंगा पड़ गया। दोनों के बीच हुई घटना का वीडियो वायरल होने के बाद एसडीओ सुरेश अहिवार के खिलाफ कार्रवाई का पत्र भोपाल मुख्यालय भेजा गया है।
बमोरी वन विभाग कार्यालय और आवास की बिजली कटौती से सुरेश अहिवार परेशान थे। इसमें से उस समय हंगामा मच गया जब वह नशे में धुत होकर ऊर्जा विभाग के सहायक प्रबंधकों के आवास पर पहुंच गया और गाली-गलौज करने लगा।
अहिवार ने ऊर्जा विभाग के अधिकारी पीयूष कुमार को जान से मारने की धमकी दी और वहां मौजूद कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज और मारपीट की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया। इसमें वन विभाग के अधिकारी सुरेश अहिवार भगवान होने का दावा करते नजर आ रहे हैं।
इस मामले में डीएफओ अक्षय राठौड़ ने सुरेश अहिवार के खिलाफ कार्रवाई के लिए उच्च कार्यालय को लिखित बयान दिया है। राठौड़ के बयान को गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकार ने सुरेश अहिवार को निलंबित करने की कार्रवाई की है।
मध्य प्रदेश सिविल सेवा (लेन-देन) अधिनियम, 1965 के तहत, सुरेश अहिवार को दोषी पाया गया और निलंबित कर दिया गया। साथ ही इसकी सूचना भोपाल मुख्यालय को भी दे दी गई है। इस मामले में अपना पक्ष रखते हुए सुरेश अहिवार ने कहा कि विद्युत वितरण विभाग से 1 लाख 12 हजार रुपये का बकाया वसूला गया था। हालांकि विभाग ने अब भी यही कहा है कि बिजली काट दी गई है।
इसी बीच ऊर्जा विभाग के अधिकारी पीयूष कुमार ने अपने आवास पर एक महिला कर्मचारी के साथ दुर्व्यवहार किया। इसलिए उनके खिलाफ भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।