Home » शोभा यात्रा के दौरान मंच को लेकर भिड़े ब्राह्मण समाज के दो गुट, चली तलवार!
मध्यप्रदेश

शोभा यात्रा के दौरान मंच को लेकर भिड़े ब्राह्मण समाज के दो गुट, चली तलवार!

इंदौर। रविवार को ब्राह्मण समाज की शोभा यात्रा के दौरान शामिल दो गुटों के बीच मंच पर चढ़ने को लेकर विवाद हो गया। यह विवाद उस समय बढ़ा जब करणी सेना के प्रदेश सचिव प्रमोद सिंह उर्फ संजू झाला ने तलवार निकाल ली। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिससे विवाद और अधिक चर्चा का विषय बन गया है।

पूर्वी इंदौर क्षेत्र के अध्यक्ष राकेश जोशी के नेतृत्व में निकली इस यात्रा में करीब डेढ़ हजार लोग शामिल थे। यात्रा जब बंगाली चौराहे पर पहुंची, जहां करणी सेना का मंच लगा था, तब अध्यक्ष राकेश जोशी ने यात्रा को सड़क के दूसरी ओर मोड़ दिया। इस निर्णय से करणी सेना के पूर्व अध्यक्ष सूरज जोशी नाराज़ हो गए और दोनों के बीच मंच को लेकर विवाद हो गया। इसी दौरान प्रमोद सिंह उर्फ संजू झाला ने तलवार निकाल ली और यात्रा को जबरन करणी सेना के मंच तक पहुंचा दिया।

विवाद बढ़ता देख पूर्व विधायक संजय शुक्ला और वर्तमान विधायक गोलू शुक्ला को बीच-बचाव के लिए आगे आना पड़ा। उन्होंने स्थिति को संभालने का प्रयास किया, लेकिन इस बीच पुलिसकर्मी केवल मूकदर्शक बने रहे और कोई तत्काल कार्रवाई नहीं की गई। इस लापरवाही पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं, क्योंकि शोभा यात्रा जैसी धार्मिक और सामाजिक गतिविधियों में कानून व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी होती है।

प्रमोद झाला ने दी ये सफाई – करणी सेना के प्रदेश सचिव प्रमोद सिंह उर्फ संजू झाला ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने तलवार असामाजिक तत्वों को हटाने के लिए निकाली थी, जो यात्रा को उनके मंच तक नहीं आने दे रहे थे। उनका कहना है कि उन्होंने किसी को डराने या नुकसान पहुंचाने की मंशा से तलवार नहीं निकाली। गौरतलब है कि प्रमोद झाला पूर्व में विधायक महेन्द्र हार्डिया के खिलाफ चुनावी मैदान में उतर चुके हैं, लेकिन बाद में समझौता कर चुनाव से अपना नाम वापस ले लिया था।

Search

Archives