Home » कार ने रंगोली बना रही दो बच्चियों को रौंदा, फिर दुकान में जा घुसी, वीडियो हो रहा वायरल
मध्यप्रदेश

कार ने रंगोली बना रही दो बच्चियों को रौंदा, फिर दुकान में जा घुसी, वीडियो हो रहा वायरल

इंदौर। घर के बाहर रंगोली बना रहीं दो बच्चियों को तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया। कार की स्पीड इतनी तेज थी कि वो बच्चियों को टक्कर मारने के बाद एक दुकान में जा घुसी। कार से टकराने के बाद दोनों लड़कियां उसके नीचे फंस गई। परिजनों ने काफी मशक्कत के बाद दोनों को निकाला और अस्पताल लेकर गए। घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है।

हादसे में 14 वर्षीय नव्या को गंभीर चोट आई है। वह निजी अस्पताल में आईसीयू में जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रही है, वहीं नीट की तैयारी कर रही 20 वर्षीय प्रियांशी दूसरे अस्पताल में भर्ती है।

कार चालक निकला नाबालिग

हादसे के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार तेजी से गली में आई और दोनों बच्चियों को टक्कर मारकर दुकान में जा घुसी। इसके बाद नाबालिग कार चालक हुकमचंद नगर फरार हो गया।

आरोपी बुआ के घर से गिरफ्तार

तेज आवाज और चीख-पुकार सुनकर लोग बाहर आए। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने कार में तोड़फोड़ कर दी और कार पलटा दी। पुलिस ने देर रात बेटमा से 17 वर्षीय आरोपी को बुआ के घर से गिरफ्तार कर लिया।

डॉक्टरों ने नव्या के ऑपरेशन के लिए दस घंटे का समय दिया है, जबकि प्रियांशी को भी गंभीर चोटें आई हैं। नव्या के पैर में फ्रैक्चर है और सिर में भी चोट लगी है। पुलिस ने बताया कि मामले में नाबालिग के पिता पर भी केस चलेगा, क्योंकि उन्होंने लाइसेंस न होने पर भी बेटे को कार दी।

सीसीटीवी में कैद हुआ मंजर

प्रत्यक्षदर्शी उमेष कुषवाह ने बताया कि जैसे ही दुर्घटना हुई, वे दौड़कर दोनों को अस्पताल पहुंचाने में मदद के लिए आए। दुर्घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। बताया जा रहा है कि आरोपित के चाचा की राजनगर में किराना की दुकान है। वह चाचा से मिलने के बाद घर के लिए निकला था। जय भवानी नगर की संकरी गलियों से घर जाने का रास्ता पास होने से वह यहां से जा रहा था।

डाक्टर बनना चाहती है प्रियांशी

परिवारजनों ने बताया कि प्रियांशी डाक्टर बनना चाहती है, इसलिए वह नीट की तैयारी कर रही है। पिता रंगोली की दुकान संचालित करते हैं। नव्या कक्षा आठवीं में पढ़ती है। पिता की पान की दुकान है। दोनों पड़ोसी हैं और अपने-अपने घरों के बाहर रंगोली बना रही थीं।

Search

Archives