Home » आर्मी ट्रक का टायर हुआ ब्लास्ट, बस व कार से टकराया, 5 की मौत
मध्यप्रदेश

आर्मी ट्रक का टायर हुआ ब्लास्ट, बस व कार से टकराया, 5 की मौत

राजगढ़। आर्मी ट्रक का टायर फटने व बस और कार से टकरा जाने से 5 लोगों की मौत हो गई है। हादसा राजगढ़ के पीलूखेड़ी में एनएच 46 पर सोमवार सुबह घटित हुई। मृतकों में दो आर्मी के जवान और तीन यात्री शामिल हैं।

बताया जा रहा है कि आर्मी के ट्रक का टायर फटने से वह बेकाबू होकर भोपाल जा रही कमला यात्री बस से टकरा गया। बस सवार तीन यात्री और 2 आर्मी जवान मौके पर मौत हो गई। दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों ने घायलों को बस से निकाला। डायल 100 और 108 पर सूचना दी गई। मौके पर पहुंची एंबुलेंस और डायल 100 के स्टाफ ने घायलों को भोपाल रेफर किया है।

Search

Archives