Home » पत्थर से सिर कुचलकर मां की हत्या, फरार आरोपी गिरफ्तार
मध्यप्रदेश

पत्थर से सिर कुचलकर मां की हत्या, फरार आरोपी गिरफ्तार

नरसिंहपुर। शराब के लिए रुपये नहीं देने पर बेटे ने पत्थर से सिर कुचलकर मां की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है।

डीएसपी नरसिंहपुर मनोज गुप्ता के अनुसार मंगलवार सुबह लगभग 9 बजे स्टेशनगंज थानान्तर्गत गयादत्त निवासी गुलाब बाई की हत्या किए जाने की सूचना प्राप्त हुई। पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची तो देखा कि महिला के सिर पर पत्थर से हमला कर उसकी हत्या की गई है। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था।

पूछताछ के दौरान पड़ोसियों ने बताया कि महिला के पति की मौत पूर्व में हो गई थी। वह अपने बेटे विजय राजपूत के साथ रहती थी। बेटा के आदतन शराबी होने के कारण उसकी शादी नहीं हुई थी। सुबह नशे में धुत बेटा शराब के लिए रुपये मांग रहा था। मां ने इनकार किया तो बेटे ने पत्थर से सिर कुचलकर उसकी हत्या कर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी की तलाश में टीम गठित की थी। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गल्ला मंडी रोड से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

Search

Archives