Home » सब्जी खरीदने बाजार गए युवक की हार्टअटैक से मौत
मध्यप्रदेश

सब्जी खरीदने बाजार गए युवक की हार्टअटैक से मौत

मध्यप्रदेश/शहडोल। घर से सब्जी लेने बाजार गए युवक की रास्ते में ह्रदयाघात से मौत हो गई। वह चलते-चलते गिर गया और मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के करन तलैया के पास बुधवार को हुईं।

जानकारी के अनुसार संदीप पिता गया लाल बैगा (18 वर्ष) निवासी ग्राम देवगवा थाना सोहगपुर बुधवार दोपहर गांव से साइकिल से शहडोल आया। वहां मौजूद अपनी दो छोटी बहनों के साथ सब्जी लेने पैदल ही बजार चला गया। बुआ के घर से कुछ दूर जब युवक अपनी बहनों के साथ पहुंचा तभी रस्ते में युवक के सीने में तेज दर्द हुआ, जिसकी वजह से वह रास्ते में ही गिर गया, दोनों छोटी बहन घबरा गईं। आस पास के लोग वहां पहुंचे और युवक पर पानी का छिड़काव किया, कुछ मिनट में ही युवक की मौत हो गई।

घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजा। घर से सही सलामत निकले जवान बेटे की मौत की खबर सुनने के बाद परिवार समेत गांव में मातम पसर गया है।

Search

Archives