Home » दो मंजिला मकान में लगी भयंकर आग, महिला की अस्पताल में मौत, पति और बेटा झुलसे
मध्यप्रदेश

दो मंजिला मकान में लगी भयंकर आग, महिला की अस्पताल में मौत, पति और बेटा झुलसे

 

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में आग लगने की घटना सामने आई है। परदेशीपुरा पुलिस थाना क्षेत्र में स्थित एक दो मंजिला मकान में आग लग गई। आग की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई और पति व बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

अधिकारी के अनुसार ये आग किराना दुकान में लगी थी। आग इतनी भीषण थी कि घर में मौजूद तीनों लोग गंभीर रूप से झुलस गए। हालांकि बाद में महिला ने दम तोड़ दिया।

मंगलवार सुबह परदेशीपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के क्लर्क कॉलोनी में स्थित मकान की पहली मंजिल पर मौजूद किराना दुकान में आग लगी थी। घर में पति-पत्नी और बेटा मौजूद था। अधिकारी ने बताया कि दमकल की टीम ने आग पर काबू पा लिया है और आग लगने का कारणों का पता लगाया जा रहा है।

 

Search

Archives