Home » गांजा तस्करी मामले में 5 आरोपी को गिरफ्तार, कार में छिपाकर ले जा रहे थे इतने लाख का गांजा
मध्यप्रदेश

गांजा तस्करी मामले में 5 आरोपी को गिरफ्तार, कार में छिपाकर ले जा रहे थे इतने लाख का गांजा

उमरिया।  सोमवार देर रात  उमरिया कोतवाली पुलिस बड़ी सफलता मिली है। गांजा तस्करी मामले में 5 आरोपी को गिरफ्तार किया है। गांजे की अवैध तस्करी में आरोपियों ने यूपी पासिंग की स्विफ्ट कार यूपी-79 एम-7629 इस्तेमाल की है। इसी कार में आरोपी उत्तम सिंह  54 वर्ष निवासी मझगवां सबसे आगे की सीट पर बैठा था। बाकी तीन आरोपी अनुपम शर्मा  34 वर्ष निवासी करौंदी खुर्द जिला कटनी, जितेंद्र कुमार तिवारी 30 वर्ष निवासी संत नगर जिला सतना, अनिल कुमार सिंह 23 वर्ष निवासी करसरा जिला सतना पीछे बैठे थे। इस कार का चालन पंकज पटेल  30 वर्ष निवासी नवगवा मानपुर कर रहा था।

दरअसल पुलिस को मुखबिर से गांजे की तस्करी के बारे में सूचना मिली थी। जानकारी पर अमहा फाटक के पास रविवार-सोमवार की दरमियानी रात कोतवाली पुलिस ने घेराबंदी की। कुछ देर में ही मुखबिर के बताए अनुसार मौके पर जैसे ही स्विफ्ट कार पहुंची, पुलिस एक्टिव हुई और हिरासत में लेने का प्रयास की। आरोपियों को पुलिस की तत्परता पर शक हुआ और पकड़े जाने के डर से ड्राइवर कार को तेज भगाने का प्रयास किया। परंतु आगे स्पीड ब्रेकर था, जिस वजह से सभी आरोपी पकड़े गए। बाद में पुलिस को डिक्की में रखी दो काली बोरी दिखी, जिसे खंगालने पर करीब 50 किलो शहडोल की ओर तस्करी के लिए जा रहा गांजा जब्त किया गया है।

मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रम 413/24 धारा 8/20 बी एनडीपीएस के तहत प्रकरण कायम कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया है। कुल मिलाकर पुलिसिया रेड में करीब 12 लाख की मशरूका जब्त किया गया है। मामले में पुलिस की पूछताछ जारी है।

Search

Archives