कोरबा। मानिकपुर चौकी क्षेत्रांतर्गत रामनगर बस्ती निवासी 25 वर्षीय युवक अचानक घर में बिना बताए लापता हो गया। युवक की पतासाजी पुलिस एवं परिजन अपने-अपने स्तर पर कर रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार रामनगर बस्ती निवासी नितीश कुमार राय 25 वर्ष पिता संजय कुमार राय विगत 25 सितंबर को दोपहर 3 बजे के लगभग घर से निकला था, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा। देर रात तक नहीं लौटने पर उसके परिजन अपने स्तर पर उसके दोस्तों के यहां पतासाजी की। अगले दिन भी उसकी कोई जानकारी नहीं मिली। पिता ने परिचितों और रिश्तेदारों के यहां खोजबीन की, लेकिन युवक के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली। प्रार्थी संजय कुमार राय ने मानिकपुर चौकी पहुंचकर अपने पुत्र के लापता होने की सूचना चौकी प्रभारी प्रेमलाल साहू को दी। मानिकपुर चौकी पुलिस ने गुम इंसान क्रमांक 133/23 कायम कर लिया है। पुलिस ने युवक पतासाजी शुरू कर दी है। इसके अलावा जिले के सभी थानों एवं सरहदी जिलों के पुलिस नियंत्रण कक्षों को भी सूचना प्रेषित कर दी गई है।