Home » RSS के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला युवक गिरफ्तार
कोरबा

RSS के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला युवक गिरफ्तार

कोरबा आरएसएस के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई हिंदूवादी संगठनों के द्वारा विरोध दर्ज कराए जाने पर पुलिस की है। युवक ने गरीब बादशाह नामक अकाउंट से इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट की थी। युवक की गिरफ्तारी के बाद भी हिंदूवादी संगठन नहीं माने और सिविल लाइन थाना में जुटने लगे। इसके बाद एसपी खुद मौके पर पहुंचे और सभी को समझाइश देकर शांत कराया।

करतला ब्लॉक के नोनबिर्रा गांव निवासी युवक ने सोशल मीडिया पर आरएसएस के खिलाफ अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। गरीब बादशाह नामक अकाउंट से उसके द्वारा इंस्टाग्रम पर पोस्ट की गई थी। पोस्ट वायरल होते ही आरएसएस और हिंदूवादी संगठन से जुड़े लोग आक्रोशित हो गए और युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग शुरू कर दी।

स्थिति को बिगड़ता देख उरगा पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया और उसे सिविल लाइन थाना लाया गया। युवक की गिरफ्तारी के बाद भी लोग शांत नहीं हुए और थाना पहुंचकर अपना विरोध दर्ज कराने लगे। स्थिति बिगड़े न इस बात को ध्यान में रखते हुए एसपी सिद्धार्थ तिवारी खुद थाना पहुंचे और स्थिति को अपने नियंत्रण में लिया। उरगा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा ने बताया कि आरएसएस के लोगों ने थाना पहुंचकर शिकायत की है। युवक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

Search

Archives