Home » एनटीपीसी में मना विश्व जल दिवस : स्थायी जल संरक्षण का लिया संकल्प
कोरबा

एनटीपीसी में मना विश्व जल दिवस : स्थायी जल संरक्षण का लिया संकल्प

कोरबा। भारत की सबसे बड़े बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड द्वारा विश्व जल दिवस 2023 पर सम्मेलन का आयोजन किया गया।’सस्टेनेबल सप्लाई चेन विद फोकस ऑन वॉटर सस्टेनेबिलिटी’ पर आधारित सम्मेलन में प्रमुख आपूर्ति श्रृंखला भागीदारों और विक्रेताओं की उपस्थिति रही।  रमेश बाबू वी., निदेशक (संचालन) और कई संगठनों के अधिकारियों ने चर्चा में भाग लिया। सम्मेलन के दौरान भागीदार कंपनी के अधिकारियों ने स्थायी जल संरक्षण का संकल्प लिया। कार्यक्रम में एनटीपीसी वाटर कम्पेंडियम 2023 और एनटीपीसी सस्टेनेबल सप्लाई चेन पोर्टल का विमोचन किया गया। प्रभावी जल संरक्षण विधियों को प्रदर्शित करने के लिए, एनटीपीसी मूल्य श्रृंखला का एक अद्वितीय क्रॉस-सेक्टरल प्रतिनिधित्व, डेलॉयट ने आईओसीएल, बीएचईएल, आयन एक्सचेंज, जीई, एलएंडटी और एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारियों की एक पैनल चर्चा का संचालन किया। सम्मेलन में एमर्सन, आईनॉक्स और विक्रम सोलर के प्रतिनिधियों के साथ बिजनेस केस स्टडीज सत्र भी शामिल था।

Search

Archives