Home » कोल ब्लॉक का विरोध : सर्वे करने पहुंची टीम को महिलाओं ने लाठी डंडे लेकर दौड़ाया
कोरबा

कोल ब्लॉक का विरोध : सर्वे करने पहुंची टीम को महिलाओं ने लाठी डंडे लेकर दौड़ाया

कोरबा। जिले के कोलगा में राजादाही कोल ब्लॉक खोलने की कवायद चल रही है। एशियन नामक कंपनी को सर्वे का कार्य सांपा गया है। एशियन कंपनी के अधिकारी सर्वे करने के लिए कोलगा पहुंचे थे। ग्रामीणों ने एक बार फिर विरोध शुरू कर दिया। गांव की महिलाओं ने लाठी डंडा लेकर मौके पर पहुंची और सर्वे का विरोध करने लगी।जल जंगल और जमीन बचाने के लिए संकल्पित ग्रामीणों ने लाठी डंडा लेकर अधिकारियों और कर्मचारियों को दौड़ाया। भयभीत अधिकारी और कर्मचारी सिर पर पांव रखकर भाग निकले। बताया जा रहा है कि कुछ कर्मचारी गड्ढे के कारण गिरकर घायल हो गए। गौरतलब है कि एशियन नामक कंपनी को आधा दर्जन गांव में सर्वे का काम दिया गया है। विशेष ग्राम सभा में ग्रामीणों ने सर्वे का विरोध किया है। ग्रामीणों का कहना है कि भूकंप पद्धति से विस्फोट के कारण गांव में नुकसान हो रहा है। कोल ब्लॉक को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ते जा रहा है। ग्रामीणों का यह आक्रोश सर्वे टीम के विरुद्ध नजर आया।

Search

Archives