Home » पत्नी ने प्रेमी के साथ रची हत्या की साजिश, गमछे से गला घोंटकर उतारा मौत के घाट
कोरबा

पत्नी ने प्रेमी के साथ रची हत्या की साजिश, गमछे से गला घोंटकर उतारा मौत के घाट

0 तीन आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने किया हत्या का खुलासा

कोरबा। रजगामार थाना क्षेत्र में युवक की हत्या के मामले को पुलिस ने चौबीस घंटे के भीतर सुलझा लिया है। पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या को अंजाम दिया था। हत्या में प्रयुक्त गमछा तथा बाइक को जप्त कर लिया गया है। पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
विगत 14 जून को जगतराम पिता चैतराम कोसले 46 वर्ष ने रजगामार पुलिस को सूचना दी थी कि उसका मंझला भाई बसंत कुमार कोसले 13 जून की शाम 6 बजे बाइक में सवार होकर बच्चों के लिए चिकनचिली लेने ओमपुर गया हुआ था, जो देर रात तक वापस नहीं लौटा। 14 जून की सुबह करीब 8.30 बजे ओमपुर क्वार्टर स्कूल के सामने जंगल में बसंत की लाश मिली। पुलिस ने धारा 339/2023 धारा 302 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था। पूछताछ के दौरान मृतक बसंत कोसले की पत्नी सनिता कोसले बार-बार अपना बयान बदलकर पुलिस को गुमराह कर रही थी। कड़ाई से पूछताछ करने पर सनिता ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करना स्वीकार किया है।

सनिता कोसले ने बताया कि पति एनटीपीसी सीपत काम करने गया था। वहां एक किराए के मकान में अपने परिवार के साथ रहता था। वहां दिनेश सोनवानी निवासी दर्राभाटा थाना सीपत बिलासपुर से जान पहचान हुई। उसका घर में आना जाना लगा रहता था। वह निवास स्थान ओमपुर आमाडांड में भी आना जाना करने लगा। इसी बीच दोनों के बीच प्रेम संबंध स्थापित हो गया। दोनों ने साथ रहने के लिए पति की हत्या का प्लान बनाया। 13 जून को सुनिता ने अपने प्रेमी दिनेश सोनवानी को फोन कर आमाडांड रजगामार बुलाया और अपने पति की हत्या का प्लान बनाया । दिनेश सोनवानी ने बताया कि सिकंदर शाह के साथ दर्राभाटा सीपत से अपने दोस्त की बाइक लेकर रजगामार पहुंचा। फिर सनिता को फोन कर बसंत को शराब दुकान रजगामार ओमपुर भेजने को कहा। सनिता ने बसंत को बच्चों के लिए चिकनचिली लेने के लिए भेज दिया। जहां आरोपी दिनेश सोनवानी से उसकी मुलाकात हुई। शराब दुकान से शराब खरीदकर ओमपुर जंगल में तीनों ने शराब पी। इसके बाद दिनेश ने अपने साथी सिकंदर के साथ मिलकर बसंत का गमछे से गला घोंट दिया और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त गमछा और बाइक को जप्त कर लिया है। आरोपी निदेश सोनवानी, सिकंदर शाह एवं सनिता को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

Search

Archives