Home » जलापूर्ति के लिए बिछाई गई पाईप लाईन से फव्वारे की तरह निकलने लगा पानी
कोरबा

जलापूर्ति के लिए बिछाई गई पाईप लाईन से फव्वारे की तरह निकलने लगा पानी

कोरबा। गेवरा दीपका मुख्य मार्ग में 132 सब स्टेशन के पास जलापूर्ति के लिए बिछाई गई पाइप लाइन फूट गई। जिससे काफी मात्रा में पानी बाहर बह गया। पाईप से फव्वारे की तरह पानी निकल रहा था। इसकी वजह से आवागमन करने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। दुपहिया सवार लोग पानी से भींगकर सड़क को पार करते नजर आए। कार सवार लोगों में से कुछ ने अपने वाहन का शीशा गिराकर कुछ देर फव्वारे के सामने खड़ी कर दिया, ताकि कार वॉस हो जाए, वहीं कुछ लोग पानी की बौछार कम होने तक इंतजार करते रहे। इसका एक वीडियो भी तेजी से सोशल मिडिया पर वाइरल हो रहा है।

Search

Archives