Home » पानी-बिजली की समस्या : सड़क पर उतरे ग्रामीण, किया चक्काजाम
कोरबा

पानी-बिजली की समस्या : सड़क पर उतरे ग्रामीण, किया चक्काजाम

कोरबा/कटघोरा। पिछले तीन दिनों से पानी – बिजली की सुविधा नहीं मिलने के चलते आक्रोशित ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है। कटघोरा नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नं 14 कसनिया के ग्रामीण बुधवार करीब 12 बजे वार्ड के लोग एकत्रित हुए और मूलभूत सुविधा बिजली, पानी को लेकर मोर्चा खोलते हुए सड़क पर उतर गए। नारेबाजी करते हुए केसनिया मुख्य मार्ग के पूल के ऊपर चक्का जाम कर धरने पर बैठ गए ।  नारेबाजी करते हुए जिला प्रशासन के समक्ष अपनी बात रखी और प्रदर्शन किया।

इससे सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई और जाम में फंसे लोग परेशान हो गए। वार्ड पार्षद शरद अग्रवाल ने बताया कि पिछले तीन दिनों से इस इलाके में ना ही बिजली है और ना ही पानी की सप्लाई हो रही है जिसके चलते इस इलाके में हाहाकार मचा हुआ है। लोग पानी और बिजली के लिए तरस रहे हैं जिनकी समस्याओं को देखते हुए वार्ड वासियों के साथ आज वे सड़क पर उतरे हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं।

वार्ड की महिला ने बताया कि पिछले तीन दिनों से उसके घर में बिजली और पानी नहीं होने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।बच्चों के टेस्ट और एग्जाम भी शुरू हो गया है। बच्चे पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं । इन सब बातों को लेकर आज उन्हें प्रदर्शन करना पड़ा।

लोगों ने बताया कि आए दिन सर्पदंश की घटनाएं सुनने व देखने को मिल रही है। बिजली नहीं होने से रात के अंधेरे में खतरा बढ़ जाता है। भय के साए में रात गुजारना पड़ रहा है। मजबूर होकर आज उन्हें सड़क पर उतरना पड़ा।

घटना की सूचना मिलते ही कटघोरा पुलिस और जिला प्रशासन की ओर से तहसीलदार मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाइए देने का प्रयास किया जहां आधे घंटे के बाद लोगों ने प्रशासन के द्वारा दिए गए लिखित आश्वासन के बाद चक्का जाम समाप्त किया।

0 समस्याओं का समाधान नहीं होने पर प्रदर्शन की चेतावनी

तहसीलदार भूषण मंडावी ने बताया कि जिला प्रशासन ने शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति और पानी सप्लाई की बात कही है, वहीं बिजली व्यवस्था लगातार दुरुस्त करने की लिखित आश्वासन के बाद चक्का जाम समाप्त किया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर उनकी इस मूलभूत समस्या का निदान नहीं होता है, तो फिर से प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।

Search

Archives