Home » युवती से मोबाइल की झपटमारी, बाइक सवार दो युवकों ने दिया घटना को अंजाम
कोरबा

युवती से मोबाइल की झपटमारी, बाइक सवार दो युवकों ने दिया घटना को अंजाम

कोरबा। बाइक सवार दो युवकों ने सरेराह युवती से मोबाइल की झपटमारी की घटना को अंजाम दिया है। पैदल घर की ओर जा रही युवती के साथ यह घटना सिविल लाईन थाना अंतर्गत पोड़ीबहार निवासी कॉलेज छात्रा आशा चौहान के साथ घटित हुई।
मिली जानकारी के अनुसार 28 अक्टूबर को दोपहर के वक्त वह पीजी कॉलेज से सहेली प्रसन्ना चौहान की स्कूटी में बैठकर कोसाबाड़ी नेक्सा शो-रूम तक आई। वहां से पैदल अपने मोबाइल पर बात करते हुए घर जा रही थी कि शो-रूम से थोड़ी ही दूर दोपहर करीब 1 बजे मोटरसायकल सवार अज्ञात चोर पीछे से पहुंचा और दाहिने हाथ में रखे युवती के मोबाइल को झपट कर ले भागा। बाइक में दो लोग सवार थे। शोर मचाने पर कुछ लोगों ने पीछा भी किया लेकिन पकड़ नहीं सके। आशा की रिपोर्ट पर धारा 356, 379 भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर लिया गया है।

Search

Archives