Home » प्रतिबंधित 90 स्ट्रिप और 720 नशीली कैप्सूल के साथ दो युवक गिरफ्तार
कोरबा

प्रतिबंधित 90 स्ट्रिप और 720 नशीली कैप्सूल के साथ दो युवक गिरफ्तार

कोरबा। सायबर सेल व कुसमुंडा पुलिस ने प्रतिबंधित 90 स्ट्रिप और 720 नशीली कैप्सूल के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों के खिलाफ एडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायालयीन रिमांड पर जेल भेजा गया है।ज्ञात हो कि एसपी यू. उदय किरण द्वारा अवैध शराब, गांजा एवं अवैध नशीली दवाओं के विरुद्ध सख्ती से कार्यवाही करने सभी थाना-चैकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। इसी कड़ी में कुसमुंडा पुलिस को मुखबीर सूचना मिली थी कि दो युवक विकास नगर मेन रोड शिव मंदिर कुसमुंडा के पास एक हीरो एचएफ डीलक्स बाइक में नशीली प्रतिबंधित दवाई रखा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक यू उदय किरण को अवगत कराकर आवश्यक निर्देश प्राप्त कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं उप पुलिस अधीक्षक दरी रॉबिंसन गुड़िया से मार्गदर्शन प्राप्त कर थाना कुसमुंडा प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार वर्मा एवं सायवर सेल प्रभारी कोरबा निरीक्षक सनत सोनवानी के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा मौके पर दबिश दी गई। मुखबीर के बताए हुलियानुसार युवकों को घेराबंदी कर पकडा गया। पूछताछ करने पर दोनों युवकों ने अपना नाम सलमान अंसारी पिता उस्मान अंसारी उम्र 20 वर्ष सा. मदरसा के पास विकास नगर कुसमुंडा थाना कुसमुंडा कोरबा, मुकेश कुमार केवट पिता स्व. रामायण सिंह उम्र 27 वर्ष सा. बाकी 4 नंबर थाना बाकीमोगरा कोरबा का रहने वाला बताया। हीरो एचएफ डीलक्स बाइक क्रमांक सीजी 12 बीजी 0914 की डिक्की मे एक पॉलिथीन मिला, जिसकी तलाशी लेने पर पीएसपी कंपनी का 90 स्ट्रीप 720 नग अवैध प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल मिला। उक्त 90 स्ट्रीप 720 नग अवैध प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल के संबंध में युवकों ने बिल प्रस्तुत नहीं किया। युवकों के विरुद्ध धारा- 22 एनडीपीएस एक्ट के कार्यवाही किया गया है। आरोपी युवकों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।

Search

Archives