Home » ड्यूटी पर तैनात गार्डों को पिस्टलनुमा हथियार दिखाकर धमकाया, दो गिरफ्तार
कोरबा

ड्यूटी पर तैनात गार्डों को पिस्टलनुमा हथियार दिखाकर धमकाया, दो गिरफ्तार

कोरबा/दर्री। पिस्टलनुमा हथियार दिखाकर ड्यूटी पर तैनात गार्डों को धमकाने वाले दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बुधवार को रात्रि करीबन 8ण्30 बजे एनटीपीसी कालोनी ऊर्जा द्वार में मोटर सायकल क्रमांक सीजी-12 ए.वाय.- 5582 में सवार दो व्क्ति गलत साइड से कालोनी में घुसने का प्रयास कर रहे थे जिन्हें ऊर्जा नगर गेट में तैनात निजी सुरक्षा कर्मियों ने रोकने का प्रयास किया। इस पर दोनों व्यक्ति आक्रोशित हो गए और ड्यूटी में तैनात गार्डो से गाली-गलौज कर पिस्टलनुमा हथियार दिखाकर डराने व धमकाने लगे। गार्डों ने मामले की जानकारी तत्काल पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके कब्जे से पिस्टलनुमा हथियार बरामद किया है। पूछताछ में अपना नाम चित्रकान्त पंत पिता यशवंत दास पंत 28 वर्ष, रेशम दास पिता सुखदेव दास 26 वर्ष दोनों बांकीमोंगरा थानांतर्गत ग्राम रोहिना के रहने वाले हैंं। बिरेन्द्र कुमार सिंह निजी सुरक्षा गार्ड एनटीपीसी जमनीपाली की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 75/23 धारा 294 भादवि, 25, 27 आर्म्स एक्ट कायम कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी दर्री निरीक्षक विवेक शर्मा, सहायक उप निरीक्षक ललित जायसवाल, प्रधान आरक्षक शैलेन्द्र भोसले, उमाशंकर, आरक्षक गजेंद्र राजवाड़े, राजेन्द्र रात्रे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Search

Archives