Home » छात्रा पर ब्लेड से जानलेवा हमला करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, रिश्तेदारों ने ही घटना को दिया था अंजाम
कोरबा

छात्रा पर ब्लेड से जानलेवा हमला करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, रिश्तेदारों ने ही घटना को दिया था अंजाम

 कोरबा। छात्रा पर ब्लेड से जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है। रिश्तेदारों  ने ही  छात्रा पर ब्लेड चलाया था। मामले में दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

दरअसल सीएसईबी क्षेत्रांतर्गत निवासरत एक छात्रा 12 नवंबर को सुबह 9:30 बजे अपने घर से पम्पहाउस स्थित स्कूल जाने निकली थी। पम्पहाउस मैदान पानी टंकी के पास एक सफेद स्कुटी में सवार दो अज्ञात युवकों ने ब्लेड मारकर हत्या करने का प्रयास किया था। मामले में पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस चौकी सीएसईबी थाना सिविल लाईन रामपुर में अपराध क्रमांक 696 / 2024 धारा 109 (1) बी. एन. एस. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया 

मामले में पुलिस ने जांच शुरू की। घटनास्थल का मुआयना कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी। इस दौरान पीड़िता द्वारा न्यायालय के समक्ष कराये गये अंतर्गत धारा 183 बी. एन. एस. एस. के तहत कथन में मामले के आरोपियों का खुलासा करते हुए उसके रिस्तेदार आरोपीगण मोहनीश केंवट 26 वर्ष निवासी पीपरपारा कोहड़िया चौकी सीएसईबी  आकाश राठौर 24 वर्ष निवासी ढोढ़ीपारा चौकी सीएसईबी द्वारा ही पीड़िता के उपर जानलेवा हमला कर ब्लेड मारकर हत्या करने का प्रयास किया जाना  बताया। इस आधार पर  वैधानिक कार्यवाही उपरांत पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

Search

Archives