Home » बाइक चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, ऐसे पकड़े गए शातिर
कोरबा

बाइक चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, ऐसे पकड़े गए शातिर

कोरबा। मानिकपुर चौकी क्षेत्र में दिनदहाड़े बाइक चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों आरोपियों से चोरी की स्प्लेंडर बाइक बरामद कर ली गई है।

मिली जानकारी के अनुसार  मानिकपुर बस्ती में बरीडीह निवासी रामकुमार कुर्रे (22) अपने रिश्तेदार के घर आया था। उसने अपनी स्प्लेंडर बाइक घर के बाहर खड़ी की थी। कुछ देर बाद बाहर निकलने पर बाइक गायब थी। खोजबीन के बाद भी बाइक नहीं मिली तो उसने मानिकपुर चौकी में चोरी की शिकायत दर्ज की।

पुलिस ने घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें दो युवक मास्टर चाबी से बाइक चोरी करते दिखे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने साहिल बागले (19, पंप हाउस, कोरबा) को हिरासत में लिया। पूछताछ में साहिल ने अपने साथी उज्जवल खूंटे (20) निवासी बगलोट, बिलाईगढ़, सारंगढ़ के साथ चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। उज्जवल कुछ दिन पहले कोरबा अपने रिश्तेदार के यहां आया था।

आरोपियों ने चोरी के बाद बाइक उज्जवल को सौंप दी, जो उसे लेकर अपने गांव चला गया। पुलिस ने उज्जवल को गिरफ्तार कर बाइक बरामद की। मानिकपुर चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने बताया कि दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। दोनों पहले भी सीएसईबी चौकी क्षेत्र में चोरी के मामले में पकड़े जा चुके हैं। पुलिस पूछताछ में अन्य चोरी के मामलों का खुलासा होने की संभावना जता रही है।

Search

Archives