Home » दर्दनाक हादसा: नेशनल हाईवे पर बोलेरो और ट्रेलर की भिड़ंत में दो सगे भाइयों की मौत
कोरबा छत्तीसगढ़

दर्दनाक हादसा: नेशनल हाईवे पर बोलेरो और ट्रेलर की भिड़ंत में दो सगे भाइयों की मौत

कोरबा। विगत रात कटघोरा अम्बिकापुर नेशनल हाईवे 130 में फिर एक बड़ा हादसा हुआ है। बोलेरो और ट्रेलर की जबरदस्त भिड़ंत में बोलेरो सवार दो सगे भाईयों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक का शव बोलेरों में फंस गया, जिसे डॉयल 112 व एंबुलेंस की टीम ने रेस्क्क्यू कर बाहर निकाला। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए।

हादसा कटघोरा थाना क्षेत्र के तानाखार एनएच पर हुआ है। बोलेरो सवार दोनों भाई भरतपुर-जनकपुर से बिलासपुर अपने पिता को लेने जा रहे थे। दोनों मृतकों की पहचान ज्ञान दुबे व प्रेम दुबे के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि मवेशियों के सड़क पर आने के कारण हादसा हुआ है। ट्रेलर की चपेट में आने से एक मवेशी की भी मौत हो गई।

Search

Archives

    Featured