Home » निर्माणाधीन भवन का शटरिंग गिरने से तीन मजदूर घायल, महिला के पैर में घुसा सरिया
कोरबा

निर्माणाधीन भवन का शटरिंग गिरने से तीन मजदूर घायल, महिला के पैर में घुसा सरिया

कोरबा। कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत मंगलवार शाम बड़ा हादसा हो गया। निर्माणाधीन भवन का शटरिंग गिरने से तीन मजदूर सहित एक नाबालिग घायल हुआ है। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार पुराना बस स्टैंड स्थित गीतांजलि भवन के पिछले हिस्से में भवन निर्माण का कार्य चल रहा था, इसी दौरान शाम करीब 6 बजे भवन के एक हिस्से का शटरिंग गिर गया। इस दौरान यहां तीन मजदूर कार्य कर रहे थे। सभी को गंभीर चोटें आई। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो सभी मजदूर लगभग 13-14 फीट की ऊंचाई से नीचे गिरे और उन्हें गंभीर चोटें आई।

घटना के तुरंत बाद वहां मौजूद लोगों ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।  हादसे में घायल महिला के दाएं पैर में एक लंबा सरिया घुस गया । मजदूर दिलहरण के सिर व हाथ में गंभीर चोटें आई हैं। वहीं कार्य कर रहे नाबालिक को भी गले, सिर व हाथ में चोट लगी है। घटना की जानकारी कोतवाली थाना पुलिस को दी गई है ।

Search

Archives