Home » कोरकोमा में चोरी करने वाले तीन गिरफ्तार, 12 हजार 500 रूपए नगदी जप्त
कोरबा

कोरकोमा में चोरी करने वाले तीन गिरफ्तार, 12 हजार 500 रूपए नगदी जप्त

कोरबा। रजगामार चौकी क्षेत्र अंतर्गत कोरकोमा में हुए चोरी के मामले में पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है।  कोरकोमा निवासी मेलाराम केशरवानी सहित क्षेत्र में रहने वाले अन्य लोगों के घरों में चोरी की घटना सामने आई थी। मामले में पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर चोरों की पतासाजी शुरू की।

पुलिस ने संदेही धरमजयगढ़ थाना ग्राम डोंगरीपहरी सोहनपुर निवासी कैथल साय 24 वर्ष, अंबिकापुर अंतर्गत बेलदगी निवासी काकूराम शिकारी 31 वर्ष व इंदल शिकारी रायगढ़ निवासी से पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।

पुलिस ने कोरकोमा में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला था, जिसमें संदेहियों के संबंध में सुराग मिला था। पकड़े गए आरोपियों से 12 हजार 500 रूपये नकदी, बर्तन व चोरी में प्रयुक्त मोटर सायल को जब्त किया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Search

Archives