Home » हाईटेंशन तार और खंबे काटकर ले गए चोर, कनकी से लगे ग्राम दमखाजा का मामला 
कोरबा

हाईटेंशन तार और खंबे काटकर ले गए चोर, कनकी से लगे ग्राम दमखाजा का मामला 

कोरबा। जिले के उरगा थाना क्षेत्र में चोरों का हौसला इस कदर बुलंद है कि हाईटेंशन तार को भी अपना निशाना बना रहे हैं। ऐसा ही एक मामला उरगा थाना क्षेत्र दमखांचा में सामने आया है। चोरों ने बिजली के हाईटेंशन तार और खंबे को गैस कटर से काटकर पार कर दिया। ग्रामीणों को विद्युत आपूर्ति के लिए लोहे से बने हुए बिजली खंभे स्थापित किए गए हैं। जिसे अज्ञात चोरों द्वारा रात के अंधेरों में गैस कटर से काटकर पार कर दिया गया। गांेव के लोगों ने बताया कि चोर हथियारों से लैस रहते हैं। उनका कहना है कि रात के अंधेरे में कुछ लोग 40 से 60 की संख्या में पहुंचे थे। घटनास्थल पर खंभे के तार और टुकड़े मिले हैं। जिले इस तरह की घटना आम हो गई है। अधिकांश क्षेत्रों में कबाड़ चोरों द्वारा लोहे के खंभों की चोरी बेखौफ होकर की जा रही है। मामले की शिकायत पुलिस से की गई है। अब देखना यह है कि मामले में पुलिस सपफलता मिलती है  या फिर इसी तरह चोर बेखौफ होकर घटना को अंजाम देते रहेंगे।

Search

Archives