Home » सड़क पर व्यर्थ बह रहा लाखों लीटर पानी, सुध लेने वाला कोई नहीं
कोरबा छत्तीसगढ़

सड़क पर व्यर्थ बह रहा लाखों लीटर पानी, सुध लेने वाला कोई नहीं

कोरबा। पिछले कुछ दिनों से नगर निगम के रामपुर क्षेत्र में सड़क पर 24 घंटे पानी व्यर्थ बह रहा है। सड़क के नीचे से होकर गुजरी पाइपलाइन संभवतः कहीं से फूटी हुई है जिसके कारण 24 घंटे यहां पानी बहने से लाखों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। इस रास्ते से 24 घंटे लोगों का आना-जाना भी लगा रहता है। अधिकारी भी इस रास्ते से होकर गुजरते हैं लेकिन अभी तक किसी ने इसकी सुध नहीं ली है। बता दें समय-समय पर प्रशासन द्वारा जल संरक्षण को लेकर अभियान भी चलाए जाते हैं, जल संरक्षण के बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं वहीं दूसरी तरफ बर्बाद हो रहे पानी की रोकथाम के लिए कोई पहल नहीं किया जा रहा है।

Search

Archives