Home » मोबाईल शॉप का छप्पर तोड़कर लाखों की चोरी
कोरबा

मोबाईल शॉप का छप्पर तोड़कर लाखों की चोरी

कोरबा-दीपका।  नगर पालिका रोड दीपका स्थित स्मार्ट मोबाइल शॉप से अज्ञात चोरों ने दुकान का छप्पर तोड़कर मोबाइल व नकदी सहित लाखों की चोरी को अंजाम दिया है।घटना बीती रात की हुई है। नगर पालिका रोड दीपका डंपिंग के समीप स्थित स्मार्ट मोबाइल का संचालक रोज की तरह रात को दुकान बंद करके अपने घर चला गया था। मोबाईल शाप में छत पर शीट का चादर लगाया गया है। अज्ञात चोरों ने छप्पर तोड़कर दुकान में प्रवेश किया और दुकान में रखे कीमती मोबाइल हैंडसेट स्मार्ट वॉच, मोबाइल एसेसरीज सहित 40 हजार नगदी की चोरी कर ली। घटना की जानकारी सुबह दुकान संचालक को उस वक्त हुई जब उसने दुकान का शटर उठाया। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है। क्षेत्र के लोगों का कहना  है कि पिछले कुछ दिनों से दीपका क्षेत्र में चोरी की घटनाएं हो रही है। हाल ही में शक्ति नगर स्थित सूने मकान में चोरों ने हाथ साफ कर दिया था। एक दिन पहले ज्योति नगर में भी चोरों ने एक सूने मकान में चोरी को अंजाम दिया। इसी तरह घर के सामने खड़ी कार का शीशा तोड़कर म्यूजिक सिस्टम को भी चोर निकालकर ले गए। कॉलोनी में खड़े वाहनों से स्टेपनी की चोरी आम बात हो गई है।

Search

Archives