Home » घूमने की बात कहकर घर से निकले युवक की बाइक व चप्पल हसदेव नदी के किनारे मिली, डूबने की आशंका
कोरबा

घूमने की बात कहकर घर से निकले युवक की बाइक व चप्पल हसदेव नदी के किनारे मिली, डूबने की आशंका

कोरबा। मोरगा चौकी अंतर्गत बस स्टैंड के पास जायसवाल ढाबा संचालक का बेटा जोगेंदर जायसवाल (23) बुधवार को घूमने के नाम से निकला था। देर शाम तक वह घर वापस नहीं लौटा। इसके बाद परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की, लेकिन युवक का कहीं पता नहीं चला। गुरुवार की सुबह लगभग 7 बजे राहगीरों की नजर हसदेव नदी के किनारे खड़ी जोगेंदर जयसवाल की बाइक और पास पड़ी चप्पल पर पड़ी। इसके बाद सूचना पुलिस को दी गई।

मौके पर पहुंची पुलिस लापता युवक की बाइक और चप्पल को बरामद कर हसदेव नदी में डूबने की आशंका व्यक्त की। नगरसेन के गोताखोरों को मौके पर बुलाया गया। गोताखोरों की टीम हसदेव नदी में लापता युवक की तलाश कर रही है, लेकिन घंटों बीत जाने के बाद भी युवक का पता नहीं चल सका है। नहीं मिलने की स्थिति में बिलासपुर एसडीआरएफ की टीम को बुलाने की बात कही जा रही है। बताया जा रहा है कि लापता युवक पिछले कुछ दिनों से बीमार था और काफी परेशान रहा था।

लापता युवक के बारे में परिजनों ने पुलिस को बताया है कि युवक घूमने जाने के नाम से घर से निकला हुआ था। कब कहां और किन परिस्थितियों में बाइक और चप्पल मिला है, यह उनके भी समझ से परे है। वहीं, मोरगा चौकी पुलिस की माने तो युवक की लापता होने की सूचना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच कार्रवाई शुरू कर दी है।

Search

Archives