KORBA: जिले में सड़क हादसा लगातार बढ़ रही है। तेज रफ्तार गाड़ियों पर लगाम नहीं लगने के कारण चालक बेखौफ गाड़ी तेज चलाते हैं जिससे हादसा होना स्वभाविक है। ग्राम चुईया हरदीमोड़ा में मोड़के पास एक जबरदस्ता हादसा हुआ। एक कार ने सामने से आ रही ऑटो को टक्कर मार दी। जिससे कई लोगों को चोंटे आई ।
जानकारी के अनुसार बालको थानाक्षेत्रांर्गत ग्राम धनगांव से कुछ ग्रामीण ऑटो से कोरबा बैंक आए हुए थे । बैंक का काम निपटाने के बाद सभी ग्रामीण ऑटो से गांव वापस आ रहे थे कि सामने से आ रही एक अनियंत्रित तेज रफ्तार कार ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे आटो में सवार 10 ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए एवं 4 की हालत बेहद गंभीर है। घायलों में 2 बच्चे भी शामिल है । ठोकर इतनी जबरदस्त थी दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गये सभी घायल ग्रामीण धनगांव के निवासी हैं घायलो में रतना बाई, फुलमतिया भाई, संतोषी केवट,बिहानीन बाई, 2 साल का अंजू कवर 4 साल की अंकिता ऑटो चालक मनोहर दास शामिल है । इस हादसे से आटो में सवार सभी ग्रामीण भयभीत हो गए ।
वहीं कार चालक सीएसईबी कर्मी अमित कुमार भी घायल हो गए हैं। सभी को राहगीरों से मदद से प्राथमिक उपचार हेतु 108 और 112 की मदद से अस्पताल भिजवा दिया गया है।
