कोरबा। पिछले कुछ घंटों से लगातार हो रही बारिश से शहर में कई जगह जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। कई लोगों के घरों में पानी भर जाने से समस्या उत्पन्न हो गई है। लोगों से मिल रही शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए महापौर राज किशोर प्रसाद ने निगम के अधिकारियों एवं सफाई कर्मियों के साथ उक्त स्थानों में पहुंचकर सफाई कराते हुए जल निकासी की व्यवस्था सुचारू रूप से कराते दिखे।
महापौर राज किशोर प्रसाद ने बताया कि लगातार हो रही बारिश से कई जगह जलभराव की शिकायतें मिली उसे संज्ञान में लेते हुए निगम के अधिकारियों एवं सफाई कर्मियों की मदद से पानी निकासी का समुचित उपाय करवाया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि मुख्य रूप से वार्ड क्रमांक 12 एवं ट्रांसपोर्ट नगर के मुख्य मार्ग में जलभराव की स्थिति देखी गई जहां लोगों के घरों में पानी भर गया।
0 कचरे को नालियों में नहीं डालने की अपील
महापौर ने लोगों से अपील की है कि घरों से निकलने वाले कचरे को नालियों में ना डालें, जो सफाई दीदी घर तक आती है उन्हें ही कचरा दें। उन्होंने मुख्य मार्ग के व्यापारियों से भी निवेदन किया है कि दुकानों के सामने नालियों पर कचरा ना फेंके बल्कि डस्टबिन में कचरा रखने की बात कहीं ।