Home » आधी रात को गांव में घुस आया हाथी, घर का दरवाजा तोड़ा, मकान का दीवार भी ढहाया
कोरबा

आधी रात को गांव में घुस आया हाथी, घर का दरवाजा तोड़ा, मकान का दीवार भी ढहाया

कोरबा। बीती रात ग्राम बनिया हाथी घुस आए। गांव में निवास करने वाला विष्णु दास का मकान की दीवार ढहा दी, वहीं दरवाजा भी तोड़ दिया। ग्रामीणों ने जैसे-तैसे भागकर अपनी जान बचाई। हाथी के उत्पात से ग्रामीणों में दहशत है। इसके अलावा कोरबा वनंमडल के पसरखेत वनपरिक्षेत्र में 24 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य चल रहा है। देर रात से ही हाथियों के दल के आने से कचांदी व ढेंगुर फड़ में तेंदूपत्ता संग्रहण बंद करा दिया है। जिले के कोरबा व कटघोरा वन परिक्षेत्र में विचरण कर रहे हाथी के दल इन दिनों तेजी से अपना स्थान बदल रहे हैं। जंगल में चारा व पानी की कमी होने कारण ज्यादातर दल रहवासी क्षेत्र की ओर पहुंच रहे हैं। सोमवार को हाथियों का दल धरमजयगढ़ की ओर से पहुंचा है। दल में हाथी के दो बच्चे भी शामिल हैं। ऐसे में दल और भी अधिक संवेदनशील हो गया है। वन अमले के द्वारा मुनादी कराई जा रही है। ग्रामीणों को जंगल की ओर जाने से मना किया जा रहा है, वहीं सतर्क रहने को कहा है।

Search

Archives