Home » देर रात तक बिजली विभाग करता रहा मरम्मतीकरण, कई इलाकों में अब भी बिजली गुल, उमस भरी गर्मी से लोग परेशान
कोरबा

देर रात तक बिजली विभाग करता रहा मरम्मतीकरण, कई इलाकों में अब भी बिजली गुल, उमस भरी गर्मी से लोग परेशान

कोरबा।  प्रदेश में इन दिनों अंधड़, ओले-बारिश का दौर चल रहा है। शनिवार को जिले में दोपहर बाद मौसम ने करवट ली और तेज अंधड़ के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई। बारिश का यह सिलसिला दो घंटे से भी ज्यादा समय से जारी रहा। बारिश के बीच तेज आंधी तूफान व  बिजली की चमक और बादलों की गड़गड़ाहट ने  लोगों को भयभीत कर दिया। देर शाम बारिश व अंधड़ थमने से लोगों ने राहत की सांस ली।

शहर अंधेरे में डूबा-  इस अंधड़-तूफान के चलते पूरा शहर अंधेरे में डूब गया। जगह-जगह पेड़ों की टहनियां टूटकर गिरने से बिजली के तार टूट गए। बिजली गुल हो गई और पूरा शहर अंधेरा में डूब गया। देर शाम को बारिश व अंधड़ रूकने के बाद बिजली विभाग की परेशानियां बढ़ गई। विभाग की टीम सभी दिशाओं में बिजली तारों पर गिरे पेड़ों की टहनियां हटाने में लगे रहे। देर रात तक मरम्मतीकरण का दौर चलता रहा। इसके बाद भी कई इलाकों में आज सुबह तक बिजली बहाल नहीं हो सकी है। बिजली विभाग लगातार काम कर रहे हैं।

घरों में घुसा पानी – हालांकि शनिवार को हुई तेज बारिश ने मौसम में ठंडकता घोल दी, वहीं कई घरों में पानी घुस जाने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। नालियां जाम होने से पानी निचले इलाकों के कई घरों व दुकानों में घुस गई। सामान्य जनजीवन इस बारिश के कारण प्रभावित हुआ। एक तरफ शहर में जहां झमाझम बारिश हुई वहीं  कटघोरा, पोड़ी उपरोड़ा, पाली इलाके में भी कहीं ज्यादा तो कहीं  हल्की बारिश हुई।

घर का शीट उड़ा ले गई अंधड़ – मूसलाधार बारिश व तेज अंधड़ ने सामान्य जनजीवन को अस्त-व्यस्त करते हुए कई लोगों के आशियाने भी तहस-नहस कर दिए। जानकारी के मुताबिक नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 34 में दादर कदम चौक निवासी कुमारी पटेल जो कि चार परिजनों के साथ निवासरत हैं, उनके चार कमरों के मकान की चारों तरफ से शीट उड़ गई। चारों कमरे की शीट उड़ने की वजह से घर के भीतर पानी भर गया और पानी में दीवान पलंग, सोफा, गद्दा, कंबल सहित अन्य दैनिक उपयोग के वस्तुएं, कपड़े, फ्रिज खराब हो गए हैं। कुमारी पटेल को इस प्राकृतिक आपदा की वजह से काफी नुकसान उठाना पड़ा है।

उमस भरी गर्मी : हालांकि शनिवार को तेज बारिश के बाद जहां लोगों ने गर्मी से कुछ पल के लिए राहत महसूस की, लेकिन रविवार सुबह 10 बजते ही एक बार फिर सूरज की गर्मी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है।  उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं।

Search

Archives