Home » व्यवसायी ने घर में फांसी लगाकर की खुदकुशी, बैंक से लिया था लोन
कोरबा

व्यवसायी ने घर में फांसी लगाकर की खुदकुशी, बैंक से लिया था लोन

कोरबा। एक व्यवसायी ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार ट्रांसपोर्ट नगर चौक के पास श्याम ऑटो डील का संचालन भुनेश्वर गोस्वामी के द्वारा किया जा रहा था। उसने गुरूवार को दोपहर खपराभट्ठा कांशीनगर स्थित अपने निवास में फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया। घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो कोहराम मच गया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग पंचनामा बाद शव को फंदे से उतरवाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
बताया जा रहा है कि व्यवसायी ने एक बैंक से लगभग 9 लाख रुपए का लोन ढाई साल पहले लिया था जिसकी अदायगी धीरे-धीरे की जा रही थी। बैंक प्रबंधन द्वारा उसे तत्काल पैसा जमा करने का दबाव बनाने लगा। नहीं जमा करने पर दुकान सीज करने की चेतावनी दी गई थी। परिजनों की मानें तो बैंक प्रबंधन के रवैए से वह काफी परेशान था, जिसके कारण उसने यह खौफनाक कदम उठाया है। फिलहाल मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। विवेचना के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।

Search

Archives