कोरबा। आगामी चुनाव को लेकर जिले का विधानसभा क्षेत्र पाली -तानाखार इस बार अधिक सुर्खियों में है। इस विधानसभा क्षेत्र के प्रबल दावेदार युवा नेता कौशल सिंह नेटी की हजारों समर्थकों के साथ दमदार एंट्री हुई है।
भावी प्रत्याशी के रूप में युवा नेता को भारी जनसमर्थन मिल रहा है। सरल स्वभाव, मिलनसार व व्यक्तित्व के धनी युवा नेता कौशल सिंह नेटी एन वक्त पर पार्टी आलाकमान को अपना आवेदन देकर सभी को चौका दिया है। खबर है कि वर्तमान में विधायक से तीनों ब्लॉक अध्यक्ष एवं सेक्टर प्रभारी सहित समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता उनके खिलाफ हो गए है। विधायक के उपर आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। इसी बीच कौशल सिंह नेटी का नाम उभरकर सामने आ रहा है। नेटी लगातार दौरा कर क्षेत्र के लोगों से रूबरू हो रहे हैं। पार्टी द्वारा कराए गए सर्वे रिपोर्ट के अनुसार कौशल सिंह ने नंबर वन पर अपनी जगह बना ली है। कौशल सिंह नेटी को संगठन से मिले फीड बैक के अनुसार अधिक आबादी के गोंड समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। सोमवार को डोंगानाला में जनसंपर्क के दौरान पाली ब्लॉक में 25 सरपंचों एवं जनपद सदस्यों ने कौशल सिंह को अपना समर्थन दिया। क्षेत्र के सभी वरिष्ट कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं तथा महिलाओं ने फूल माला पहनाकर उनका सम्मान किया। कौशल सिंह नेटी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार ने अनेक योजनाएं शुरू की। फंड की कमी भी नहीं होने दी। वर्तमान में विधायकों की निष्क्रियता की वजह से कई कार्य अधर में लटके हुए हैं, जिसकी वजह से क्षेत्र की जनता को परेशान होना पड़ा। श्री नेटी ने कहा कि गांव-गांव और घर-घर जाकर विकास का एक नया अध्याय जोड़ा जाएगा।