Home » डगमगाते हुए साइकिल सवार नीचे गिरा, फिर उसके ऊपर गिर गया कायले से भरी बोरी, मौत
कोरबा

डगमगाते हुए साइकिल सवार नीचे गिरा, फिर उसके ऊपर गिर गया कायले से भरी बोरी, मौत

कोरबा। साइकिल से कोयला ढुलाई कर रहे एक युवक की मौत उसके गिरने के बाद कोयले से भरी बोरी उसके ऊपर गिरने से हो गई। बताया जाता है युवक नशे में था, वह अपने साइकिल से कोयले से भरी बोरी को घर ला रहा था। इस दौरान यह हादसा हो गया। घटना सर्वमंगला नगर शराब दुकान के समीप घटी। कुसमुण्डा पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली अंतर्गत सर्वमंगला पारा में 38 वर्षीय सुभाष सिदार निवास करता था। रोजी-मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण कर रहा था। सुभाष घरेलू उपयोग के लिए कोयला लेने कुसमुण्डा खदान के पास गया था। यहां से वह दो बोरी में कोयला भरकर घर के लिए वापस लौट रहा था। सुभाष सर्वमंगला नगर शराब दुकान के समीप पहुंचा ही था कि सुभाष साइकिल से गिर गया और उसके ऊपर पीछे से कोयले की बोरी गिर गई। इससे वह घायल हो गया। आनन-फानन में लोगों की मदद से उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी है।

Search

Archives