Home » ईएसआईसी अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की शीघ्र होगी भर्ती
कोरबा

ईएसआईसी अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की शीघ्र होगी भर्ती

कोरबा। छत्तीसगढ़ कर्मचारी राज्य बीमा सोसायटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान अस्पतालों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की भर्ती व नए उपकरणों की खरीदी के लिए 136 करोड़ का प्रस्ताव पारित किया गया। साथ ही कोरबा ईएसआईसी अस्पताल को पूर्ण रूप से चालू करने, विशेषज्ञ चिकित्सक भर्ती करने पर जोर दिया गया। कर्मचारियों को अस्पताल की जानकारी देने शिविर लगाने पर भी सहमति बनी।सोसायटी की गवर्निंग बाडी की बैठक रायपुर में मंत्रालय स्थित कार्यालय में मुख्य सचिव की अध्यक्षता के साथ ही प्रमुख सचिव व श्रम विभाग के सचिव की उपस्थिति में आयोजित की गई। बैठक में कर्मचारी सदस्य के रूप में उपस्थित गोपाल नारायण सिंह ने कहा कि कोरबा में ईएसआइसी का अस्पताल तैयार है। इस अस्पताल को पूर्ण रूप से चलाने की प्रक्रिया शुरू की जानी चाहिए, पर यहां विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी बनी हुई है। आपरेशन थियेटर में सभी सामान है, पर आपरेशन करने वाले डाक्टर नही है। फार्मासिस्ट, नर्स, सफाई कर्मियों भी कमी दूर करने नई भर्ती की जाए। उन्होंने कहा कि कोरबा अस्पताल प्रभारी के भरोसे संचालित है, इसलिए स्थाई प्रभारी की नियुक्ति हो। गोपाल नारायण ने कहा कि कोरबा औद्योगिक जिला होने की वजह से यहां श्रमिकों की संख्या काफी अधिक है। अस्पताल प्रबंधन को समय- समय पर उद्योगों के अलावा अन्य स्थल पर शिविर लगाकर जानकारी दी जानी चाहिए, ताकि अस्पताल सुविधा का लाभ अधिक मजदूर ले सकें। वर्तमान में अस्पताल में किचन के सामान, फर्नीचर, वाशिंग मशीन अन्य सामान खराब हो रहे हैं। उनका समुचित उपयोग करने की व्यवस्था जल्द की जानी चाहिए। उन्होंने बताया कि बैठक में प्रमुख सचिव ने अपनी सहमति प्रदान की है और जल्द ही इसे अमलीजामा पहनाने पर सहमति बनी है। अधिकारियों ने जल्द ही सभी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। बैठक में अन्य क्षेत्र के भी सदस्य उपस्थित रहे।

Search

Archives