कोरबा। गुरूवार रात करीब 9 बजे कृष्णा नगर निवासी अभी यादव के घर में करैत सांप घुस आया। इसे देखते ही घर में मौजूद लोगों के होश उड़ गए। इसके बाद स्नेक कैचर जितेंद्र सारथी से संपर्क कर उसे सांप के बारे में जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही स्नेक कैचर जितेंद्र सारथी ने अपने टीम के सदस्य राजू बर्मन को कृष्णा नगर निवासी अभी यादव के घर भेजा। मौके पर राजू बर्मन ने पहुंचकर सांप का सफल रेस्क्यू किया।
पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि यह डंडा करैत है। यह सांप जहरीला नहीं होता है, इसके दांत बहुत छोटे होते हैं, लेकिन घोड़ा करैत अत्यंत जहरीला सर्प है। सांप का रेस्क्यू किए जाने के बाद घर वालों ने राहत की सांस ली।
स्नेक केचर ने बताया कि इन दिनों मौसम में बदलाव जारी है। कभी बारिश तो कभी तेज धूप के कारण उमस भरी गर्मी है। इससे बिल में रहने वाले जीव-जंतु अपने बिल से बाहर आ रहे हैं। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है।