Home » पेड़ पर लटकती युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी
कोरबा

पेड़ पर लटकती युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी

कोरबा । जिले में करतला थाना अंतर्गत एक 25 वर्षीय युवक की तालाब किनारे पेड़ पर लटकती हुई लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी है।  घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच जांच कार्यवाही कर रही हैं।

जानकारी के अनुसार जिले के करतला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चांपा निवासी एक 25 वर्षीय युवक की फांसी के फंदे पर लटकती हुई लाश मिली हैं। मृतक की पहचान जगन्नाथ राठिया के रूप में की गई है।

बताया जा रहा है कि मृतक खेती-किसानी का काम करता था। मृतक का शव तालाब के पास पेड़ पर लटका मिला है। उक्त घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंच पंचनामा कार्यवाही कर जांच-पड़ताल कर रही है।

Search

Archives