Home » एसईसीएल कर्मी ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
कोरबा

एसईसीएल कर्मी ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

कोरबा।  कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत एक एसईसीएल कर्मी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।

मिली जानकारी के अनुसार कुसमुंडा परियोजना में कैटेगिरी वन कर्मी गोपाल राम (42 वर्ष) पिता धनसाय, भटगांव निवासी वर्तमान में विकास नगर कुसमुंडा के एम -444 में निवासरत थे। उसके साथ उसका साथी सूरत लाल भी एक ही क्वार्टर में रहते थे। सूरत बीते सोमवार को अपने गांव चले गए थे।

मंगलवार की शाम गोपाल से संपर्क करने के लिए उसके साथियों ने प्रयास किया और फोन भी लगाया, साथ ही क्वार्टर का दरवाजा भी खटखटाया पर किसी प्रकार से उससे संपर्क नहीं हो पा रहा था। ऐसे में अनहोनी की आशंका में कुसमुंडा पुलिस से संपर्क किया गया।

सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची, खटखटाने पर कोई जवाब नहीं मिलने पर दरवाजे को तोड़ा गया। जहां वह फांसी के फंदे पर पंखे में लटका हुआ था। पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। बताया जा रहा कि मृतक का परिवार भटगांव क्षेत्र में निवासरत है।

कुसमुंडा पुलिस ने घटना की सूचना उनके परिजनों को दी है। मृतक और उसका साथी दोनों भटगांव के रहने वाले हैं और कुछ माह पहले ही ट्रांसफर होकर कोरबा के कुसमुंडा एसईसीएल आए हुए थे। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

Search

Archives