Home » जांच के दौरान कार से 3 लाख नगदी जप्त
कोरबा

जांच के दौरान कार से 3 लाख नगदी जप्त

कोरबा। चेकिंग के दौरान थाना कुसमुण्डा पुलिस ने 3 लाख नगदी रकम जप्त किया है। बता दें दूसरे चरण का चुनाव कल होना है। चुनाव के मद्देनजर पुलिस आचार संहिता लगने के बाद से लगातार जांच अभियान चला रही है। इस कड़ी में कुसमुण्डा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चेकिंग के दौरान कार से 3 लाख नगदी बरामद किए हैं। युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

थाना प्रभारी कुसमुण्डा कृष्ण कुमार वर्मा एवं सर्वमंगला चौकी प्रभारी विभव तिवारी के नेतृत्व में 15 नवंबर को कुसमुण्डा थाना व सर्वमंगला चौकी के सुयंक्त स्टाफ द्वारा वाहन चेकिंग के लिए वैशाली नगर पेट्रोल पंप के पास मोबाईल चेक पोस्ट लगाकर सभी आने -जाने वाली वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। एक व्यक्ति व्हाईट कलर की कार में आया जिसे रोककर पूछताछ किया गया।

पूछताछ में उसने अपना नाम राजीव तिवारी 39 वर्ष निवासी क्वार्टर नंबर ओ. ई.-6 सीएसईबी कॉलोनी कोरबा थाना सिविल लाईन रामपुर का रहने वाला बताया। कार के डिक्की को चेक करने पर 3,00000 (तीन लाख रूपये) नगदी रकम मिला। इस संबंध में वैध दस्तावेज पेश नहीं करने पर उक्त रकम संदिग्ध होने पर गवाहों के समक्ष जप्तकर धारा 102 जा.फौ. के अंर्तगत विधिवत कार्यवाही किया गया है।

Search

Archives