Home » सड़क हादसा: सिलेंडर फटने से ट्रक में लगी आग, चालक गंभीर
कोरबा

सड़क हादसा: सिलेंडर फटने से ट्रक में लगी आग, चालक गंभीर

कटघोरा। बीती रात कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाईवे पर जबरदस्त सड़क हादसा हुआ। हादसे में दो ट्रक आपस में भिड़ गए। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगाया जिससे पीछे से आ रहे दूसरे ट्रक ने आगे चल रहे ट्रक को जोरदार ठोकर मार दी। इससे ट्रक में रखा सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। सिलेंडर के ब्लास्ट होते ही एक ट्रक में आग लग गई। वहीं वाहन का चालक केबिन में फंस गया। जिसे घंटों मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। बांगो थाना क्षेत्र में चोटिया के समीप यह हादसा हुआ। हादसे के कुछ देर बाद ही लोगों को जब घटना की जानकारी हुई तो भीड़ एकत्रित हो गई। घटना की सूचना डाॅयल 112 और दमकल विभाग को दी गई। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं घायल चालक को गंभीर हालत में अस्पताल दाखिल कराया गया है।

Search

Archives