Home » पंचायत भवन में रखे चावल की चोरी : ग्रामीणों ने घेराबंदी कर चोर को पकड़ा
कोरबा

पंचायत भवन में रखे चावल की चोरी : ग्रामीणों ने घेराबंदी कर चोर को पकड़ा

कोरबा-पाली। पाली विकासखण्ड में ग्राम पंचायत अलगीडांड के पंचायत भवन में रखे सरकारी राशन के चावल की चोरी की गई। चोरी का प्रयास करने वाले आदतन शातिर चोरों को ग्रामीणों ने रतजगा कर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले किया।

पिछले कई दिनों से पंचायत भवन का ताला तोड़कर सरकारी चावल व चना की चोरी की जा रही थी। ग्रामीण इससे परेशान थे। सरपंच ने ग्रामीणों के साथ पाली पुलिस से इसकी शिकायत भी की थी। गांव वाले अपने स्तर पर शातिर चोर को पकड़ने में लगे थे। इस बीच फिर गरीबों को मिलने वाली सरकारी चावल पर चोरों की नीयत बिगड़ी और रविवार की रात चोरी को अंजाम दिया जा रहा था।

इस बीच ग्रामीणों द्वारा चोरों को शनिवार-रविवार की मध्य रात करीब 2.30 बजे पकड़ लिया गया। पंचायत भवन में ये चोर खिड़की को तोड़कर अंदर घुसकर चावल बोरी  चोरी कर स्कूटी और बाईक पर लादकर पाली ले जा रहे थे। इसकी भनक लगते ही देर रात गांव वालों ने मोबाइल फोन के माध्यम एक-दूसरे को सूचित करते हुए ग्रामीणों ने घेराबंदी कर दी। चोरों को स्कूटी क्रमांक CG 12 BJ 4339 और बाईक क्रमांक CG 12 BP 1204 में चावल बोरी लादकर ले जाते दबोच लिए गए।

Search

Archives