कोरबा। जिला मेडिकल कॉलेज में हुई बच्चा चोरी की घटना के बाद लोग भयभीत हैं। लोग अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर सावधानी भी बरतने लगे हैं। इसी बीच बच्चा चोरी से जुड़ा एक नया मामला सीतामणी में सामने आया है। लोगों ने बच्चा चोर होने के संदेह में एक युवक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
मामला कोतवाली अंतर्गत सीतामढ़ी रेस्ट हाउस के सामने का है। सीतामढ़ी निवासी महिला देवकुमारी अपनी ढाई वर्षीय पुत्री श्रेया को लेकर मां के घर जा रही थी। इसी दौरान विक्षिप्त नजर आने वाले एक युवक ने देवकुमारी की गोद से मासूम को छीनने का प्रयास किया। देवकुमारी ने किसी तरह बच्ची को बचाया। देवकुमारीयुवक को मानसिक रोगी समझकर लौट गई। इसके बाद युवक बस्ती के आसपास घूमता रहा। आसपास के लोगों ने पूछताछ की तो वह बार बार अलग तरह का जवाब दे रहा था, जिससे बस्तीवासियों को युवक पर बच्चा चोर का संदेह हुआ। उन्होंने युवक को पकड़ लिया। मामले की सूचना डायल 112 के अलावा कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। बस्तीवासी पुलिस के साथ युवक को पकड़कर थाना ले आए। जब युवक के पास रखे सामान की जांच पड़ताल की गई तो लोग चौंक गए। युवक के पास करीब एक दर्जन गमछा मिला। इसके अलावा भारी मात्रा में ताबिज, थाली व अन्य सामान मिले, जिसे लेकर बस्तीवासियों का कहना था कि युवक बच्चा चोर है। वह पुलिस से बचने मानसिक रोगी होने का नाटक कर रहा है। बहरहाल पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।