गेवरा-दीपका। नगर पालिका दीपका की गुरुवार को हुई सामान्य सभा की बैठक में वार्षिक बजट पेश किया गया। 70 करोड़ 52 लाख रुपए के बजट में 18.32 लाख रुपए बचत बताया है। 70 करोड़ 51 लाख आय और 70 करोड़ 33 लाख रुपए खर्च बताया है। बजट में 10 करोड़ रुपए से ऑडिटोरियम, दो करोड़ रुपए से इंडस्ट्रियल पार्क, एक करोड़ 20 लाख रुपए मिनी स्टेडियम से मिनी स्टेडियम जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं भी शामिल है। चुनावी वर्ष होने के कारण कोई नया टैक्स नहीं लगाया गया है।
नगर पालिका अध्यक्ष संतोषी दीवान और सीएमओ भोला सिंह ठाकुर ने बजट प्रस्तुत करते हुए उपलब्धियां गिनाई। इस बार विपक्षी पार्षदों ने भी सत्ता पक्ष का साथ दिया। इसकी वजह से सर्वसम्मति से बजट पास हो गया। पिछली बजट में ऑडिटोरियम के निर्माण का प्रावधान भी रखा था, लेकिन फंड नहीं मिलने से काम ही नहीं हो सका। इस बार राज्य शासन से इसकी मंजूरी भी मिल चुकी है। सीएमओ भोला सिंह ठाकुर ने कहा कि टैक्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कोई नया टैक्स भी नहीं लगाया है। नगर पालिका अध्यक्ष संतोषी दीवान ने कहा कि नगर के विकास को गति मिलेगी। बीटी सड़क का निर्माण एक करोड़ की लागत से कराया जाएगा। तीन पिंक टॉयलेट का निर्माण भी शामिल है। ओपन जिम, स्ट्रीट लाइट के लिए नए खंभे भी लगाए जाएंगे।
पार्षद अरुणीष तिवारी ने कहा कि दलगत राजनीति से उठकर बजट पेश किया गया है। जनता के हित के लिए सामुदायिक भवन का किराया कम रखा है। नेता प्रतिपक्ष अनूप यादव ने कहा कि बजट में कई बड़े प्रावधान रखे हैं, लेकिन इसका लाभ तभी मिलेगा, जब इस पर अमल होगा। बजट में किए गए वादे पूरे होने चाहिए। नगर पालिका के 21 में से 19 पार्षद बैठक में मौजूद रहे।
बजट में इन कार्यों को किया गया शामिल
□ ऑडिटोरियमः 10 करोड़ रुपए
□ इंडस्ट्रियल पार्कः दो करोड़ रुपए
□ मिनी स्टेडियमः 1.20 करोड़ रुपए
□ तीन पिंक टॉयलेटः 60 लाख रुपए
□ रेस्ट हाउस का निर्माणः 50 लाख रुपए
□ वार्डों में 200 नग बिजली खंभे
□ 8 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे
□ ओपन जिम की होगी स्थापना
सबके सहयोग से नगर का विकास होगा : दीवान
नपा अध्यक्ष संतोषी दीवान का कहना है कि नगर के विकास के लिए यह बजट काफी महत्वपूर्ण है। पार्षदों और नागरिकों के सहयोग से क्षेत्र का विकास होगा। मूलभूत सुविधा अभी बजट में प्रावधान है।
—