Home » नाबालिग के साथ बलात्कार, पुलिस ने घेराबंदी का आरोपी को पकड़ा
कोरबा

नाबालिग के साथ बलात्कार, पुलिस ने घेराबंदी का आरोपी को पकड़ा

कोरबा/दर्री।। नाबालिग को भगाकर उसके साथ बलात्कार करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आगे की कार्यवाही जारी है।
जानकारी के अनुसार थाना दर्री क्षेत्र के एक नाबालिक ने बुधवार को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मनीष धृतलहरे पिता दीपचंद 19 वर्ष शादी का झांसा देकर अपने साथ भगाकर ले गया और बलात्कार किया। नाबालिग की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 74/23 धारा 363, 376 भादवि 4, 6 पाक्सो एक्ट दर्ज कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया था। पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए आरोपी मनीष धृतलहरे 19 वर्ष निवासी विक्की ढाबा के पीछे पट्टा लाइन दर्री की तत्काल पतासाजी कर पकड़कर थाना लाया गया। पूछताछ करने पर अपराध घटित करना कबूल किया। आरोपी को न्यायायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी दर्री निरीक्षक विवेक शर्मा, प्रधान आरक्षक बलदेव सिंह, उमाशंकर, महिला प्रधान आरक्षक सुनीता कश्यप, स्मिता बेक, महिला आरक्षक रामेश्वरी कंवर, आरक्षक राजेन्द्र रात्रे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Search

Archives